नवादा जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां ट्रेन से गिरने पर 22 साल की छात्रा प्रेमलता कुमारी की जान चली गई। प्रेमलता रोह प्रखंड के मड़रा गांव के पवन कुमार सिंह की बेटी थीं, जो अपनी बीमार नानी से मिलने के लिए बरबीघा जा रही थीं।
अधूरी रह गईं महत्वाकांक्षाएँ-
मृतका परिवार की सबसे छोटी बेटी थीं और पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती थीं। उनका सपना एक बड़ा अधिकारी बनने का था, और इस सप्ताह उन्हें बी.एड. में दाखिला लेना था। उनके पिता निजी क्षेत्र में काम करते हुए बेटी को बेहतर शिक्षा देने में जुटे हुए थे।
बीमार नानी से मिलने निकली थी प्रेमलता-
मृतका के मामा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रेमलता अपनी बीमार नानी से मिलने जा रही थीं, लेकिन नवादा स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय उनका पैर फिसल गया, जिससे यह दुखद हादसा हुआ।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गयाजीआरपी थानाध्यक्ष मसूदन पासवान के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है।