पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध आत्मह/त्या, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

पटना: राजधानी पटना से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी पटेल नगर स्थित गंगा पथ में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना सामने आई है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच के लिए सक्रिय हो गई है। पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में लेकर साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान सीता देवी के रूप में हुई है। वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ उसी इलाके में रहती थीं। घटना दोपहर के समय की बताई जा रही है।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है और परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस दुखद घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

Share This Article