नीतीश सरकार का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, कलाकारों और किसानों को भी मिली राहत

Patna Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेशवासियों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कुल 24 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई, जिनमें युवाओं के रोजगार, किसानों की आमदनी और कलाकारों के सम्मान से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं।

युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना – “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना”

बैठक में सबसे बड़ा फैसला बिहार के युवाओं के रोजगार को लेकर लिया गया। “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” के तहत अब राज्य सरकार कौशल विकास प्रशिक्षण ले चुके युवाओं को इंटर्नशिप के माध्यम से काम का अनुभव देगी। इस योजना के अंतर्गत:

  • 12वीं पास युवाओं को ₹4,000
  • ITI या डिप्लोमा धारकों को ₹5,000
  • स्नातक (ग्रेजुएट) युवाओं को ₹6,000 प्रति माह मिलेंगे।

सरकार का लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 तक 5,000 युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाए। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि युवाओं का कार्यानुभव भी मजबूत होगा।

प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा

कैबिनेट ने केंद्र सरकार की सहायता से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ₹3,835 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है। यह योजना किसानों को रासायनिक खेती से हटकर जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर प्रोत्साहित करेगी। इससे न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था और कृषि आधारित रोजगार को भी मजबूती मिलेगी।

कलाकारों के लिए “मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना”

राज्य के कलाकारों के लिए भी कैबिनेट ने बड़ी घोषणा की है। “मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना” के तहत अब पात्र कलाकारों को हर महीने ₹3,000 की आर्थिक सहायता मिलेगी। इससे वे अपनी कला साधना को जारी रख सकेंगे और सांस्कृतिक विरासत को संजोने में सहयोग मिलेगा।


इन फैसलों से साफ है कि सरकार युवाओं, किसानों और कलाकारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उनके कौशल को सम्मान देने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है।

Share This Article