बंगाल से पटना जॉब की तलाश में आए दंपत्ति के सामान की चोरी: रेपिडो वाला चालक लेकर भागा सामान

Patna Desk

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट के पास बिहार नौकरी की तलाश में आए दंपत्ति का सामान लेकर रेपिडो वाला लेकर भाग गया। दंपत्ति पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले हैं। दोनों बिहार के दोस्तों के साथ बुधवार के दिन थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित वहाब अली ने बताया कि वो नौकरी की तलाश में बिहार आए हैं। मीठापुर इलाके में रेंट पर ठहरे हैं। मंगलवार के दिन पत्नी रूप जानू नेचा के कहने पर खेतान मार्केट खरीदारी करने आए थे। इसके लिए रेपिडो से ऑटो बुक किया था। सामान खरीदने के बाद ऑटो वाले के पास आए। बारिश हो रही थी और बार बार मेरे फोन पर कॉल आ रहे थे। इसी बीच उसको मैंने अपना मोबाइल थमाया। जिसके बाद वो लेकर वहां से भाग गया। मोबाइल के पीछे ATM कार्ड भी था। जिसमें लगभग 10000 रुपए थे।

बिहारी दोस्तों के साथ की खोजबीन:

वाहब अली का सिलीगुड़ी में अपना घर और एक दुकान भी है। इसी क्रम में बिहार से वहां घूमने गए कुछ लोगों से दोस्ती हुई थी। इन दोस्तों में से एक पटना सिटी के रहने वाले सूरज कुमार की मदद से दंपत्ति एसकेपुरी थाना क्षेत्र स्थित रेपिडो दफ्तर पहुंचें। जहां से ड्राइवर अभिषेक राज और उसके ऑनर पप्पू सिंह के बारे में पता चला। दफ्तर से पता चला कि घटना के बाद से अभिषेक राइड के लिए ऑटो बुक नहीं किया है। दंपत्ति को हिंदी में आवेदन लिखने में भी परेशानी आ रही थी, जिसके चलते सूरज ने ही आवेदन लिखा और पीड़ित ने उस पर साइन किया।

छानबीन में जुटी पुलिस:

घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पीड़ितों का ATM और मोबाइल फोन नहीं मिले हैं।

Share This Article