गिरा वर्षों पुराना बरगद का पेड़, बाल बाल बचे कई लोग

Patna Desk

औरंगाबाद बुधवार को सदर प्रखंड के जोकहरी गांव में उस वक्त एक बड़ी घटना होते होते टल गया और दर्जनों ग्रामीणों की जान बच गईहुआ यह कि बजरंग बली के मंदिर के समीप वर्षों पुराना बरगद का पेड़ गिर गया।जिससे दर्जनों लोगों की जान बच गई ।

हालांकि इस बरगद के पेड़ गिरने से ग्रामीण आलोक राम,संत सिंह, बगम सिंह घायल हुए है।यही नहीं जिस वक्त पेड़ गिरा इस वक्त मंदिर के पास दर्जनों लोग वही पर बैठे हुए थे।पेड़ गिरने से बिजली का पॉल भी टूट गया।जिससे पूरे गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। ग्रामीण बताते है यह कि भगवान की कृपा रही कि लोगों की जान बच गई हैं।इधर इस घटना की जांनकारी बिजली विभाग के अधिकारी को दे दी गई हैं।

Share This Article