औरंगाबाद बुधवार को सदर प्रखंड के जोकहरी गांव में उस वक्त एक बड़ी घटना होते होते टल गया और दर्जनों ग्रामीणों की जान बच गईहुआ यह कि बजरंग बली के मंदिर के समीप वर्षों पुराना बरगद का पेड़ गिर गया।जिससे दर्जनों लोगों की जान बच गई ।
हालांकि इस बरगद के पेड़ गिरने से ग्रामीण आलोक राम,संत सिंह, बगम सिंह घायल हुए है।यही नहीं जिस वक्त पेड़ गिरा इस वक्त मंदिर के पास दर्जनों लोग वही पर बैठे हुए थे।पेड़ गिरने से बिजली का पॉल भी टूट गया।जिससे पूरे गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। ग्रामीण बताते है यह कि भगवान की कृपा रही कि लोगों की जान बच गई हैं।इधर इस घटना की जांनकारी बिजली विभाग के अधिकारी को दे दी गई हैं।