नाबालिग छात्र की सड़क हादसे में मौ/त, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Patna Desk

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित नटराज गली में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले उज्ज्वल नामक छात्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

हालांकि परिजनों ने इसे महज हादसा मानने से इनकार करते हुए साजिश के तहत की गई हत्या करार दिया है।मृतक की मां गौरी देवी ने पड़ोस में रहने वाले दो युवकों — गोलू और सुमित — पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पिछले कुछ समय से गलत संगत में फंस गया था और उसे सुरक्षित रखने के लिए बीते चार दिनों से घर में ही बंद कर के रखा गया था। बावजूद इसके, आरोपी गोलू ने फोन कर उज्ज्वल को घर से बुलाया और शाम करीब 6 बजे उसे मसौढ़ी अपने काम से भेज दिया।

गौरी देवी का दावा है कि गोलू अवैध गतिविधियों में संलिप्त है और मोहल्ले के अन्य युवकों को भी गलत रास्ते पर डाल चुका है। उनका आरोप है कि उसी के कारण उनका बेटा उज्ज्वल अब इस दुनिया में नहीं रहा।वही इस मामले में पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। एक युवक प्रियांशु का फर्दबयान दर्ज किया गया है, जिसे आगे की जांच के लिए संबंधित थाने को भेजा गया है। मामले की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है।

Share This Article