भागलपुर विधानसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर प्रत्यासी अपने अपने क्षेत्रों मे अपनी गतिविधि तेज कर दी है कहलगावं के जानिडीह मे युवा कांग्रेस की तरफ से देर रात मे चलो पंचायत चलो वार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गय इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस की नीति को जन जन तक पहुँचाना है साथ ही महागठबंधन सरकार बनने के बाद माई बहन मान योजना से लोग कैसे और कितना फायदा ले सकेंगे इस विषय पर चर्चा की गई कांग्रेस नेता संजय राणा, अमित आनंद ने बताया की भागलपुर जिले मे विक्रमशीला पुल से लेकर ntpc तक कांग्रेस की देन है कांग्रेस के बाद आज तक एक सुई की फैक्टरी तक भागलपुर मे नही लगी है.
इस दौरान कांग्रेस नेता अमित आनंद यादव ने कहलगावं के भावी उम्मीदवार प्रवीण सिंह कुशवाहा के समर्थन मे बोलते हुए कहा की प्रवीण सिंह को एक मौका दिया जाय .इस कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय राणा, युवा कांग्रेस नेता अमित आनंद यादव युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी समेत जानिडीह गांव के भारी संख्या मे लोग शामिल शामिल थे.