मानसून की बारिश से स्मार्ट सिटी भागलपुर जलमग्न, सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल

Patna Desk

भागलपुर में मानसून की पहली जोरदार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्मार्ट सिटी के दावे करने वाला भागलपुर पानी-पानी हो गया है बारिश के कारण मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पैदल चलना तो दूर बाइक और कार चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है खासकर स्टेशन चौक, तिलकामांझी, खलीफाबाग, आदमपुर और बरारी जैसे इलाकों में जलजमाव की वजह से घंटों तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा नाले की सफाई समय पर नहीं कराई गई जिसकी वजह से यह स्थिति बनी है।वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है लोगों की मांग है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि हर साल इस तरह की परेशानी से निजात मिल सके

Share This Article