NEWS PR DESK- भागलपुर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर सदर अनुमंडल सभागार में गुरुवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की बैठक में जिले भर के सभी बीएलओ को आमंत्रित किया गया था।
बैठक में जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ समय से पहले पूरा करें उन्होंने मतदाता फॉर्म भरने, सत्यापन और नाम जोड़ने व हटाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने पर जोर दिया।
इस मौके पर एसडीएम विकास कुमार, एडीएम समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे अधिकारियों ने बीएलओ को दिशा-निर्देश देते हुए उनके सवालों के जवाब भी दिए और क्षेत्र में आ रही समस्याओं के समाधान के सुझाव साझा किए