BPSC की दो बड़ी घोषणाएं: क्लर्क भर्ती शुरू और 71वीं प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि जारी

Patna Desk

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को दो अहम घोषणाएं की हैं। पहली, आयोग अपने कार्यालय में 26 लिपिक (क्लर्क) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। दूसरी, 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (PT) की नई तारीख घोषित कर दी गई है।

क्लर्क पदों के लिए वैकेंसी, आवेदन 8 जुलाई से शुरू

बीपीएससी ने जानकारी दी है कि उसके कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक के 26 पद खाली हैं, जिन्हें जल्द भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होगी और 29 जुलाई तक चलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी BPSC की वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर विज्ञापन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने यह भी बताया कि इस भर्ती के तहत प्रारंभिक परीक्षा 20 सितंबर को संभावित है।

71वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा की तिथि में बदलाव

दूसरी ओर, आयोग ने 71वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में संशोधन किया है। पहले यह परीक्षा 10 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन अब इसे 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं, 13 सितंबर को होने वाली सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer) की परीक्षा अब 10 सितंबर को ली जाएगी।

71वीं BPSC परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन

71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत कुल 1,298 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें 100 पद वरिष्ठ उप समाहर्ता (SDM), 14 डीएसपी, 79 वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी, 459 प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी और 502 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के हैं। इस भर्ती के लिए 2 जून से 30 जून तक कुल 4,70,510 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि केवल अंतिम दिन यानी 30 जून को ही 83,133 आवेदन दर्ज किए गए।

Share This Article