साह घाट से अज्ञात युवक का शव बरामद,हत्या का आशंका

Patna Desk

भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के मखदूम शाह घाट पर नदी किनारे एक शव मिला है शौच के लिए गए स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बॉडी को पानी से बाहर निकलवाया कुछ देर बाद.


एफएसएल की टीम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते आसपास के मोहल्ले और गांव के लोग बड़ी संख्या में शव को देखने पहुंचे।लेकिन किसी ने शव का शिनाख्त नहीं किया। युवक का बॉडी पूरी तरह डिस्पोज कर गया है।शरीर का चमड़ा भी बॉडी से अलग हो गया। युवक के हाथ पर टैटू बना हुआ है,जिसमे मोम , डैड लिखा हुआ है।युवक जिंस वाला हाफ पैंट पहना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एफएसएल की टीम ने भी कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं।पुलिस आशंका जता रही है कि बॉडी पानी के बहाव में कहीं से बहकर आई है। फिलहाल पुलिस बॉडी के पहचान में जुटी है डीएसपी टू राकेश कुमार मखदूम साह घाट पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है।जिसके हाथ पर टैटू बना हुआ है,जिसमे मोम , डैड लिखा हुआ है।आशंका है कि बॉडी पानी के बहाव में कहीं से बहकर आया है। बॉडी की पहचान के लिए आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है।

Share This Article