राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI-2634 को उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दिया गया। यह फ्लाइट सुबह 10:40 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक, विमान टेकऑफ के लिए पूरी तरह से तैयार था, लेकिन ऐन मौके पर तकनीकी दिक्कत की सूचना मिली, जिसके बाद उड़ान को रद्द करने का निर्णय लिया गया। इस फैसले से यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई।
कई यात्री टिकट काउंटर पर रीशेड्यूलिंग की प्रक्रिया में लगे नजर आए, जबकि कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने जा रहे यात्री बेहद परेशान दिखे। एक यात्री ने बताया कि उन्हें दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पकड़नी थी, लेकिन अब इस देरी के कारण उनका आगे का सफर भी प्रभावित हो गया है। उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारियों पर मदद न करने का भी आरोप लगाया।
पहले भी यात्रियों को झेलनी पड़ी है परेशानी
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की लापरवाही यात्रियों पर भारी पड़ी हो। कुछ दिन पहले, 21 जून को, एक फ्लाइट पटना तो पहुंची, लेकिन यात्रियों का लगेज विमान में रखा ही नहीं गया। एयर इंडिया की ओर से सफाई दी गई कि फ्लाइट में अधिक वजन होने के कारण सामान नहीं ले जाया गया। इस घटना से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया था, जिसे बाद में किसी तरह शांत कराया गया।