पटना में ऑटो रूट में बदलाव: अब नए स्थानों से चलेगी सवारी, नियम तोड़ने पर जब्ती और जुर्माना

Patna Desk

पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने और जाम की समस्या को कम करने के लिए प्रशासन ने ऑटो चालकों के लिए नए मार्ग निर्धारित किए हैं। अब दानापुर, अनीसाबाद और फुलवारी जैसे पश्चिमी इलाकों की ओर जाने वाले ऑटो जीपीओ गोलंबर के बजाय मल्टी मॉडल हब से चलेंगे। वहीं, कंकड़बाग और पूर्वी पटना की ओर जाने वाले ऑटो बोणा सिनेमा के सामने बनाए गए यू-टर्न से संचालित होंगे।

बुद्धमार्ग से प्रमुख इलाकों के लिए संचालन
इसके साथ ही बुद्धमार्ग स्थित मल्टीलेवल पार्किंग को डाकबंगला, गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड और फ्रेजर रोड की दिशा में जाने वाले ऑटो के लिए नया बेस प्वाइंट बनाया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य जीपीओ और पटना जंक्शन गोलंबर के पास होने वाले लगातार ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना है।

10 जुलाई से सख्ती, होगी जब्ती और जुर्माना
ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है और 10 जुलाई से इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन ऑटो चालकों के पास परमिट नहीं होगा या जो निर्धारित रूट से बाहर चलेंगे, उनके वाहन जब्त किए जाएंगे और उन पर 5000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

व्यवस्थित ट्रैफिक के लिए बड़ी टीम तैनात
ट्रैफिक को नियंत्रण में रखने और भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बेली रोड, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, बोरिंग रोड चौराहा आदि पर जाम की समस्या को खत्म करने के लिए पुलिस विभाग ने विशेष तैयारी की है। ट्रैफिक एसपी, डीएसपी समेत करीब 70 ट्रैफिक जवानों की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रशासन का दावा है कि इस नई व्यवस्था से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पहले की तुलना में अधिक सुलझी और कुशल हो जाएगी, जिससे आम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

Share This Article