स्कूटी चोरी के प्रयास में पकड़ा गया चोर, स्थानीय लोगों ने की जमकर पिटाई

Patna Desk

भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में एक चोर को स्कूटी चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया गया घटना उस समय हुई जब एक व्यक्ति अपनी स्कूटी सड़क किनारे लगाकर पास की एक दुकान में गया था तभी मौके का फायदा उठाकर एक चोर स्कूटी स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा स्थानीय लोगों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और उन्होंने तत्काल उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान ही स्कूटी का असली मालिक भी मौके पर पहुंच गया, जिससे साफ हो गया कि युवक स्कूटी चोरी करने की कोशिश कर रहा था।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे एक खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की इस बीच स्कूटी मालिक की ओर से डायल 112 पर सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ से चोर को छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया पुलिस आरोपी को लोदीपुर थाना ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर है। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share This Article