बिहार बंद: ‘वोटबंदी’ के खिलाफ विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन, राहुल-तेजस्वी सड़क पर उतरे

Patna Desk

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विपक्षी इंडिया गठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद कर सरकार और चुनाव आयोग के फैसले पर कड़ा विरोध जताया। पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव खुद सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभालते नजर आए।राहुल और तेजस्वी के साथ INDIA गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी एक साथ रथ पर सवार होकर आयकर गोलंबर से मुख्य निर्वाचन आयोग कार्यालय तक मार्च करते दिखे। इस काफिले ने शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए आयोग कार्यालय तक विरोध दर्ज कराया।राहुल-तेजस्वी की अगुवाई में विशाल मार्चविपक्षी दलों का कहना है कि विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया चुनाव से पहले नहीं बल्कि उसके बाद कराई जानी चाहिए ताकि इसका दुरुपयोग न हो। राहुल और तेजस्वी की अगुवाई में निकले इस मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी।

हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे थामे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।‘वोटबंदी’ लोकतंत्र पर हमला: कांग्रेसबिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “जब भी देश पर संकट आया है, राहुल गांधी संघर्ष में सबसे आगे रहे हैं। आज वोटर लिस्ट से करोड़ों लोगों का नाम हटाकर लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। हम इसका विरोध करेंगे और राहुल गांधी हमारे साथ इस लड़ाई में खड़े हैं। यह सिर्फ आंदोलन नहीं बल्कि संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प है।

पटना शहर पोस्टरों से पटा- राहुल गांधी के आगमन से पहले पटना के कई प्रमुख चौराहों को उनके पोस्टरों से सजाया गया। डाकबंगला, आयकर गोलंबर, बेली रोड समेत कई इलाकों में बंद और प्रदर्शन के कारण आम लोगों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ा।

‘वोटर लिस्ट से नाम हटाने की साजिश’: विपक्ष का आरोपविपक्ष का कहना है कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वो आम गरीब जनता के पास नहीं हैं।

इससे लाखों-करोड़ों लोगों के नाम सूची से हटने की आशंका है, जो सीधे तौर पर उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

Share This Article