लखीसराय, 11 जुलाई 2025:श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ आज लखीसराय जिले के ऐतिहासिक अशोक धाम (इंद्रधनेश्वर महादेव मंदिर परिसर) में धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, प्रभारी मंत्री एवं परिवहन मंत्री शीला कुमारी (उर्फ शीला मंडल), जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार और अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले की विधिवत शुरुआत की।जैसे ही उद्घाटन हुआ, मंदिर परिसर “बोल बम” के जयकारों और श्रद्धा के माहौल से सराबोर हो गया। हजारों श्रद्धालु बाबा इंद्रधनेश्वर महादेव के दर्शन और पूजा के लिए उमड़ पड़े। सावन के इस पर्व पर आयोजित श्रावणी मेला, केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक पहचान और लोक परंपरा का प्रतीक भी है।
सरकार की प्राथमिकता –
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षाउद्घाटन अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “अशोक धाम की यह भूमि आस्था का ध्रुव केंद्र है। श्रावणी मेला हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूती देता है। राज्य सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”वहीं प्रभारी मंत्री शीला कुमारी ने मेले की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने इस बार हर जरूरी व्यवस्था समय पर और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो।
व्यवस्था चाक-चौबंद:
स्वच्छता, स्वास्थ्य और ट्रैफिक पर विशेष ध्यानडीएम मिथिलेश मिश्र ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, मेडिकल सुविधा, साफ-सुथरे शौचालय और बेहतर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष टीमों को तैनात किया गया है।एसपी अजय कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी और सतर्क है। पुलिस बल के साथ-साथ निगरानी टीमें, सीसीटीवी कैमरे और एक सक्रिय कंट्रोल रूम भी तैनात किया गया है, जिससे किसी भी स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।
धार्मिक और सांस्कृतिक रंग में रंगा मेला क्षेत्र-
श्रावणी मेले में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी जोर पकड़ रही हैं। भजन-कीर्तन, लोक नृत्य, झांकियां, और हस्तशिल्प प्रदर्शनी से मेले में जीवंतता भर गई है। स्थानीय कलाकारों को मंच मिलने से लोक कला और सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा मिल रहा है।
प्रशासन की मेहनत से बन रहा यादगार आयोजन-
उद्घाटन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, सिविल सर्जन डॉ. बी.पी. सिन्हा सहित जिला और प्रखंड स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे।जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला 2025 को स्मरणीय, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक और बहुपक्षीय इंतजाम किए हैं। यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव देगा, बल्कि लखीसराय की धार्मिक पहचान को और अधिक प्रखर करेगा।