पटना, जुलाई 2025:बिहार में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं आसमान में केवल घने काले बादल छाए हुए हैं। इसी बीच श्रावण मास की भी शुरुआत हो गई है, जिससे धार्मिक और मौसमी हलचल दोनों तेज हो गई हैं।
16 जुलाई तक वज्रपात और बारिश का अलर्ट–
मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, 16 जुलाई तक बिहार के विभिन्न भागों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है।आज के लिए उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार में वर्षा की संभावना जताई गई थी। वहीं, 12 जुलाई को उत्तर मध्य बिहार को छोड़कर शेष पूरे राज्य में बारिश की संभावना बनी रहेगी।
बदलते मौसम की वजह – बंगाल की खाड़ी में बन रहा दबावमौसम विभाग ने बताया है कि यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में संभावित निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) के कारण हो रहा है। अनुमान है कि इसके प्रभाव से 16 जुलाई के बाद मानसूनी ट्रफ लाइन बिहार की ओर शिफ्ट हो जाएगी।जैसे ही ट्रफ लाइन पूरी तरह सक्रिय होगी, राज्यभर में अच्छी बारिश की संभावना है। इससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं प्रशासन को भी सतर्क रहने की जरूरत है।