मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची अपडेट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई, तीन शिक्षक निलंबित, एक का वेतन रोका

Jyoti Sinha

मुजफ्फरपुर, जुलाई 2025:बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण–2025 के तहत मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मतदाता सूची अद्यतन जैसे अहम कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक शिक्षा सेवक का वेतन अगले आदेश तक रोकने का आदेश भी जारी किया गया है।

नगर आयुक्त की अनुशंसा पर तत्काल कार्रवाई-

नगर आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर भगवानपुर मुशहरी स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षा सेवक सह बीएलओ जगलाल चौधरी का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।वहीं, मथुरापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और बीएलओ रमेश कुमार मिश्रा को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मुशहरी प्रखंड शिक्षा कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

तीन निलंबन, अलग-अलग प्रखंड कार्यालय बने मुख्यालय-

प्रतापपुर पूर्वी के उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित मृत्युंजय कुमार सिंह, जो कांटी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के रूप में कार्यरत थे, को भी निलंबित किया गया है। उन्हें मड़वन प्रखंड शिक्षा कार्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।केशरावां के राजकीय बुनियादी विद्यालय के शिक्षक और बीएलओ राज कुमार दास पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्हें कुढ़नी प्रखंड शिक्षा कार्यालय से जोड़ा गया है।

मतदाता सूची कार्य में कोई ढिलाई नहीं बर्दाश्त-

डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने साफ चेतावनी दी है कि मतदाता सूची से संबंधित कार्य बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या निष्क्रियता को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।उन्होंने सभी बीएलओ और शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे समयबद्ध, निष्पक्ष और उत्तरदायित्वपूर्ण ढंग से कार्य करें, अन्यथा आगे और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article