भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलियां, लूटी गई रकम और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं मामला मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहट्ट गांव स्थित बिहियार का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जानकारी मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं इन अपराधियों में से दो पर मुफस्सिल थाना, मुंगेर में हत्या का मामला दर्ज है, जबकि तीसरा अपराधी सबौर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात में शामिल रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशन में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक और नगर-02 के उपाधीक्षक शामिल थे टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन अपराधियों को हथियारों और अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया दो देशी कट्टा सात जिंदा कारतूस दो खोखा एक बिंडोलिया दो मोबाइल फोन 40,000 नगद (लूटी गई राशि)एक पेन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक (जो लूटे गए थे)गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है लालजी कुमार सन्नी कुमार, मनोज यादव. सिटी यादव फिलहाल पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क किन-किन जिलों तक फैला हुआ है। भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई की इलाके में जमकर सराहना हो रही है.