बिहार की नीतीश सरकार इस समय लगातार प्रदेशवासियों को एक के बाद एक सौगातें दे रही है। चुनावी माहौल में अब सरकार एक और बड़ी राहत देने की तैयारी में है, जिससे खासतौर पर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होगा। दरअसल, सरकार राज्य के लोगों को हर महीने 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।
10 यूनिट नहीं, पूरे 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली
ऊर्जा विभाग ने इस योजना का प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेजा था, जिसे वहां से मंजूरी मिल गई है। अब इसे अंतिम मुहर के लिए कैबिनेट में पेश किया जाएगा। योजना के तहत यदि किसी उपभोक्ता की बिजली खपत 100 यूनिट तक रहती है, तो उसे कोई बिल नहीं भरना पड़ेगा। लेकिन जैसे ही खपत 100 यूनिट से ज्यादा होगी, तो पूरे खर्च के लिए उपभोक्ता को सामान्य दर से भुगतान करना होगा।
शहरों में हर महीने 750 रुपये तक की बचत
ऊर्जा विभाग के अनुसार, योजना के लागू होते ही शहरी उपभोक्ताओं को हर महीने औसतन 750 रुपये तक की बचत हो सकती है। फिलहाल शहरी इलाकों में बिजली की दर 7.57 रुपये प्रति यूनिट है, लेकिन सरकारी सब्सिडी के बाद उपभोक्ता 4.52 रुपये प्रति यूनिट चुकाते हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर ज्योति योजना वाले 1.97 रुपये और अन्य घरेलू उपभोक्ता 2.53 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली ले रहे हैं।
किसानों को भी मिल सकती है राहत
माना जा रहा है कि सरकार अब कृषि उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त राहत देने की योजना बना रही है। इससे पहले दिल्ली, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में भी मुफ्त बिजली की योजना लागू की जा चुकी है। बिहार सरकार का यह कदम भी आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक रणनीतिक फैसला माना जा रहा है।