BIG BREAKING- पटना में बेखौफ अपरा/धियों का तांडव, कंकड़बाग पार्क में 5 राउंड फाय/रिंग, पुलिस ने बरामद किया क/ट्टा

Rajan Singh

NEWS PR DESK- राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एफ सेक्टर पार्क में शनिवार शाम करीब 6:30 बजे स्कूटी सवार दो बदमाशों ने अचानक पार्क के अंदर घुसकर 4 से 5 राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनते ही पार्क में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, वे इवनिंग वॉक कर रहे थे, तभी स्कूटी पर सवार युवक आए और बिना किसी चेतावनी के ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। गनीमत रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पार्क से एक कट्टा बरामद किया। साथ ही पुलिस गोली के खोखे बरामद करने के प्रयास में जुटी है।

फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

यह घटना राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर रही है।

Share This Article