राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ की शुरुआत भले ही फीकी रही हो, लेकिन फिल्म ने दूसरे दिन शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। निर्देशक पुलकित की इस फिल्म में राजकुमार राव को एक क्रूर और खौफनाक शासक के किरदार में दिखाया गया है, जिसे लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित रही हैं।
तीसरे दिन की कमाई रही औसत
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार (तीसरे दिन) 0.09 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.09 करोड़ तक पहुंच गया है। हालांकि, यह राजकुमार राव की पिछली फिल्म ‘भूल चुक माफ’ की कमाई से अब भी पीछे है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 3.75 करोड़ की कमाई की थी, जो उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही।
राजकुमार राव के नए अंदाज ने चौंकाया
हालांकि फिल्म की शुरुआत धीमी रही, लेकिन राजकुमार राव के अब तक के सबसे अलग और तीखे अवतार ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है और यही वजह है कि धीरे-धीरे सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार की बढ़ी हुई कमाई से फिल्म को एक सकारात्मक वीकेंड ट्रेंड मिलने की संभावना बनी है।
फिल्म की स्टार कास्ट
‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, सौरभ सचदेवा, और प्रोसेनजीत चटर्जी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, राजेंद्र गुप्ता और बलजिंदर कौर भी फिल्म का हिस्सा हैं।
निर्माण और निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। इसका निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले, नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवक्रमणी के सहयोग से किया है।