‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ के ट्रेलर ने बंटा दर्शकों का मत, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Jyoti Sinha

अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन और संजय मिश्रा स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का लगभग 3 मिनट लंबा ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन ये लोकप्रियता सकारात्मक कम, नकारात्मक ज्यादा रही।
यूजर्स का कहना है कि फिल्म के डायलॉग्स, एक्शन सीक्वेंस और कहानी में नयापन नहीं है। कई लोगों ने इसे “बेवजह की सीक्वल” बताते हुए कहा कि इससे पहली फिल्म की अच्छी यादों पर पानी फेर दिया गया। कुछ ने ट्रेलर को ‘ओवर द टॉप’ और कमजोर बताया। हालांकि, कुछ फैंस अजय देवगन के अंदाज के मुरीद भी नजर आए, लेकिन बड़ी संख्या में लोग फिल्म की उम्मीदों पर सवाल उठा रहे हैं।


‘धड़क 2’ को लेकर मिला बंटा हुआ रिएक्शन

वहीं करण जौहर की फिल्म ‘धड़क 2’, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं, उसके ट्रेलर को लेकर भी रिएक्शन दो हिस्सों में बंट गए हैं।
फिल्म में जातिगत भेदभाव और सामाजिक संघर्ष जैसे गंभीर विषय को उठाया गया है। कॉलेज में पढ़ने वाले दो युवाओं के वर्ग और जाति के भेद के चलते प्रेम संबंधों में आई मुश्किलों को दिखाया गया है।

जहां कुछ दर्शकों ने इस कोशिश को ‘साहसी और जरूरी’ करार दिया, वहीं कई यूजर्स ने इसे एक पुरानी क्लासिक का कमजोर रीमेक बताया है। कुछ ने कहा कि स्क्रिप्ट गहराई से भरी नहीं लगती, जबकि कई लोगों को सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री पसंद आई है।

Share This Article