कटाव पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की लड़ाई में अनशनकारी आशीष मंडल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के मासाडू गांव में गंगा कटाव से प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने के खिलाफ पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे आशीष मंडल की तबीयत रविवार को बिगड़ गई उन्होंने अपने आंदोलन को जितिया अनशन नाम दिया था जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ जारी रखा।

तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर आशीष मंडल को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया।डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।आपको बता दें कि आशीष मंडल गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के पुत्र हैं।वह कटाव पीड़ितों को न्याय दिलाने और मुआवजे की मांग को लेकर लगातार पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे।स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन की ओर से हालांकि सकारात्मक पहल के संकेत मिले हैं.

Share This Article