NEWS PR DESK- राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कमला नेहरू नगर में एक युवक द्वारा अपनी चचेरी साली के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
आरोपी की पहचान सलेश के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस के साथ विधि-व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद मौके पर पहुंचे।
FSL टीम ने घटनास्थल की जांच की, जहां से खून से सनी बेडशीट और कपड़े बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन्हें साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है। पीड़िता ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से सलेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं आरोपी की पत्नी ने दावा किया कि उसे फंसाने की साजिश रची जा रही है।
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना 12 जुलाई की रात की है, जिसकी सूचना आज पुलिस को मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।