पटना में पुलिस की कार्रवाई: कोडीन सिरप की तस्करी कर रहा छात्र गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद

Jyoti Sinha

पटना: राजधानी में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पीरबहोर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल गश्ती के दौरान एक छात्र को भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलघर इलाके में एक युवक नशीला सिरप बेचने की नीयत से ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की और युवक को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान ऋतुराज के रूप में हुई है, जो सहरसा जिले के सूर्या बाजार का निवासी है।

ऋतुराज फिलहाल महेंद्रू इलाके के स्वीट हार्ट लेन स्थित एक लॉज में रह रहा था और दरभंगा हाउस स्थित कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस का छात्र है। पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में कोडीन सिरप बरामद किया है, जिसे वह कथित रूप से नशे के धंधे में बेचने की योजना बना रहा था।

पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई और तस्करी में लिप्त छात्र को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र किन-किन लोगों से जुड़ा था।

पटना पुलिस लगातार चेकिंग और गश्ती अभियान चला रही है और नशे के खिलाफ ऐसे अभियानों में यह एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Share This Article