मिथिला की परंपरा में रंगा सावन: मधुश्रावणी व्रत आज से शुरू

Jyoti Sinha

भागलपुर मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर और वैवाहिक परंपराओं में अत्यंत महत्वपूर्ण मधुश्रावणी व्रत आज से आरंभ हो गया है यह व्रत कुल 13 दिनों तक चलता है और नवविवाहित महिलाएं इसे अपने पति की लंबी उम्र और सुखी दांपत्य जीवन के लिए करती हैं।ऐसी मान्यता है कि विवाह के बाद पहले सावन में पत्नी को यह व्रत करना अनिवार्य होता है इस व्रत में मायके आई बहू को ससुराल से विशेष पकवान भेजे जाते हैं जिन्हें वह भगवान शिव और पार्वती को अर्पित करती है और कथा-पूजन के साथ आस्था प्रकट करती है.


बुद्धूचक की रहने वाली सोनम ने भी इस परंपरा को निभाते हुए अपने पति अभिनव जो कि मानिकपुर से हैं की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए यह व्रत शुरू किया है सोनम ने बताया कि यह केवल धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते को और भी मजबूत बनाने वाला संस्कार है मधुश्रावणी व्रत के दौरान महिलाएं रोजाना व्रत कथा सुनती हैं लोकगीत गाती हैं और मेहंदी, हल्दी, सुहाग सामग्री से सजकर पूजा करती हैं.

Share This Article