पटना से दिल्ली सिर्फ 10 घंटे में! 18 जुलाई से चलेगी तेज रफ्तार अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

Jyoti Sinha

पटना: राजधानी पटना से नई दिल्ली तक अब सिर्फ 10 घंटे का सफर होगा — वो भी आम लोगों के लिए। यह सपना जल्द ही हकीकत बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को अपने मोतिहारी दौरे के दौरान दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे — एक पटना से नई दिल्ली और दूसरी दरभंगा से लखनऊ के लिए।

130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार, सफर होगा तेज और आरामदायक

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 20 जुलाई से शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और करीब 1000 किलोमीटर का फासला सिर्फ 10 घंटे में तय करेगी। इससे जहां यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा, वहीं समय की भी बड़ी बचत होगी।

12 प्रमुख स्टेशनों पर रुकावट

पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव 12 प्रमुख स्टेशनों पर होगा, जिनमें आरा, बक्सर, डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल और इटावा शामिल हैं।

सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच, किराया किफायती

इस ट्रेन में केवल जनरल और स्लीपर क्लास के कोच होंगे — यानी आम यात्रियों के लिए यह एक सुलभ और सस्ती सेवा होगी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, स्लीपर कोच का किराया लगभग ₹1065 हो सकता है। हालांकि रेलवे की ओर से किराया, रूट और टाइमिंग की आधिकारिक पुष्टि जल्द की जाएगी।

हाइटेक सुविधाओं से लैस

अमृत भारत एक्सप्रेस आधुनिक तकनीक से तैयार की गई है। इसमें हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे, हाईटेक और साफ-सुथरे शौचालय, डिजिटल सूचना बोर्ड, और बेहतर रोशनी जैसी सुविधाएं होंगी।

16 जुलाई तक 22 कोच वाली यह नई ट्रेन रैक दानापुर और दिल्ली रेल मंडल को सौंप दी जाएगी। कोचों का रंग नारंगी और ग्रे होगा, जो इसे एक खास पहचान देगा।

Share This Article