पटना माइंड फेस्ट 2025: दो दिवसीय बौद्धिक उत्सव 19-20 जुलाई को बिहार संग्रहालय में

Jyoti Sinha

पटना: बौद्धिक जिज्ञासा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला ‘पटना माइंड फेस्ट’ एक बार फिर शहरवासियों के लिए लौट आया है। सातवां संस्करण 19 और 20 जुलाई, 2025 को नेहरू पथ स्थित बिहार संग्रहालय में आयोजित किया जाएगा। इस वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में हुई थी, हालांकि कोविड-19 के कारण 2020 का आयोजन नहीं हो सका था।

ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

इच्छुक प्रतिभागी www.crypticsingh.com पर जाकर निःशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 जुलाई शाम 5 बजे तक तय की गई है। जो प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण से चूक जाएंगे, उनके लिए आयोजन स्थल पर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है।

बौद्धिक प्रतियोगिताओं का संगम

आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन (बिहार शाखा) और एक्स्ट्रा-सी (नागरिक समाज पहल) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव, विभिन्न प्रकार की बौद्धिक प्रतियोगिताओं का केंद्र होगा। दो दिनों में कुल पांच प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी:

  • पहला दिन: इंडिया क्विज़, क्रिएटिव राइटिंग और वर्ड बी
  • दूसरा दिन: क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड और जनरल क्विज़

प्रतियोगिताएं व्यक्तिगत या टीम के रूप में खेली जा सकेंगी, जिसमें अधिकतम तीन सदस्यों की अनुमति होगी। भागीदारी के लिए किसी आयु सीमा की बाध्यता नहीं है। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए विशेष पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

प्रशिक्षित क्विज़ मास्टर करेंगे संचालन

बेंगलुरु स्थित नेक्सस कंसल्टिंग के विख्यात क्विज़ मास्टर वेंकटेश श्रीनिवासन इस बार भी सभी प्रतियोगिताओं का संचालन करेंगे। उन्होंने बीते वर्षों में पाटलिपुत्र के प्रतिभाशाली युवाओं के बीच एक विशेष पहचान बनाई है।

प्रवेश प्रक्रिया और निर्देश

प्रतियोगिता स्थल पर प्रवेश पंजीकरण की पुष्टि (मोबाइल या प्रिंट आउट) के माध्यम से दिया जाएगा। छात्रों को अपने स्कूल या कॉलेज का वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

Share This Article