बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियों के बीच सूर्यगढ़ा सीट बनी सियासी चर्चा का केंद्र

Jyoti Sinha

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राज्य का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। लखीसराय जिले की सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट इस बार खासा सुर्खियों में है। लोग जानना चाहते हैं कि इस बार किस दल से कौन उम्मीदवार मैदान में उतरने वाला है।

2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी प्रह्लाद यादव ने जीत हासिल की थी। उन्होंने 62,306 मतों के साथ सूर्यगढ़ा सीट पर कब्जा जमाया। उनके मुकाबले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के रामनंद मंडल को 52,717 वोट मिले थे। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के रविशंकर प्रसाद सिंह ने 44,797 वोट हासिल किए थे।

हालांकि, चुनाव के कुछ ही समय बाद सियासी समीकरणों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान प्रह्लाद यादव ने पार्टी लाइन से अलग हटकर एनडीए को समर्थन दे दिया। इस अप्रत्याशित कदम ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। माना जा रहा है कि प्रह्लाद यादव को इसके बदले एनडीए की तरफ से कोई राजनीतिक आश्वासन मिला होगा।

अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में सूर्यगढ़ा की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और क्या प्रह्लाद यादव फिर से मैदान में होंगे या किसी और चेहरे को मौका मिलेगा।

Share This Article