पटना: राजधानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ मंगलवार की सुबह पारस अस्पताल में एकदम फिल्मी अंदाज में गैंगवार जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब पांच हथियारबंद अपराधी अस्पताल के भीतर दाखिल हुए और सीधे कमरा संख्या 209 में पहुंचकर कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून डाला।
हथियार लहराते हुए घुसे अपराधी, अस्पताल में मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच अपराधी खुलेआम पिस्टल लहराते हुए अस्पताल में दाखिल हुए और बिना किसी डर के चंदन मिश्रा के कमरे में घुसकर चार से पांच गोलियां दाग दीं। वारदात के बाद वे फरार हो गए। इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
इलाज के लिए भर्ती था चंदन मिश्रा
बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा को पहले बक्सर में एक आपराधिक घटना में गिरफ्तार किया गया था और वह बेऊर जेल में बंद था। तबीयत बिगड़ने पर उसे पैरोल पर छोड़ा गया और इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती किया गया था।
घटना के बाद पुलिस हरकत में, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एसएसपी पटना ने मीडिया को बताया कि अपराधियों ने बड़ी बेखौफी से वारदात को अंजाम दिया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
इलाज के दौरान मौत की खबर
हालांकि, वारदात के तुरंत बाद चंदन मिश्रा को गंभीर हालत में इलाज दिया गया, लेकिन सूत्रों की मानें तो इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। पुलिस इस पूरे मामले को गैंगवार के दृष्टिकोण से भी देख रही है, क्योंकि चंदन मिश्रा कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।