पटना में ललन सिंह का तीखा वार — राहुल, ममता और लालू परिवार को लिया निशाने पर, पीएम मोदी को बताया सात्विक नेता

Jyoti Sinha

पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी, ममता बनर्जी और लालू प्रसाद यादव के परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, वे खुद जमीन घोटालों में लिप्त हैं।

“मोदी के राज में गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल”

ललन सिंह ने दो टूक कहा, “जो भी नियमों को ताक पर रखकर गड़बड़ी करेगा, मोदी सरकार में वह जेल जाएगा। न तो कोई बचने वाला है, न कोई छूटने वाला।” उनका इशारा साफ तौर पर विपक्षी नेताओं की कथित भ्रष्टाचार में संलिप्तता की ओर था।

लालू यादव के ट्वीट पर पलटवार

लालू यादव द्वारा बिहार में विकास ठप होने संबंधी टिप्पणी का जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा, “उनके समय में राज्य में न बिजली थी, न सड़कें। अब जब चारों ओर विकास हो रहा है, तो जाहिर है कि उन्हें यह रास नहीं आएगा। उनकी बातें अब कोई गंभीरता से नहीं लेता।”

ममता बनर्जी की सरकार पर बड़ा आरोप

ललन सिंह ने पश्चिम बंगाल में “जंगलराज” की बात कहते हुए ममता बनर्जी की सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “बंगाल में सरकार ममता की नहीं, उनके पार्टी कार्यकर्ताओं की चलती है। लोग डरे हुए हैं, भय का माहौल है।”

उन्होंने आगे कहा कि वे खुद पत्रकारों को अपने खर्च पर पश्चिम बंगाल भेजने को तैयार हैं ताकि वहां की सच्चाई सामने आ सके। “लोगों से पूछिए कि वे कैसे जिंदगी जी रहे हैं,” उन्होंने कहा।

प्रधानमंत्री मोदी को बताया कर्मठ और सात्विक

ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “वो सात्विक जीवन जीने वाले व्यक्ति हैं, जो पूरी तरह से अपने काम में समर्पित रहते हैं। उन्हें ये बताने की जरूरत नहीं कि वो ‘जय श्रीराम’ कहेंगे या ‘मां दुर्गा’ और ‘मां काली’ का नाम लेंगे।”

यह टिप्पणी उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया बयान के संदर्भ में दी, जिसमें धार्मिक नारों को लेकर टिप्पणी की गई थी।

Share This Article