NEWS PR DESK- राजधानी पटना में परीक्षा माफिया गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अग्रणी गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी कर इस गिरोह से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रेम प्रकाश और सुबोध कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को इनके ठिकाने से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन, विभिन्न पदों के नकली स्टांप, करीब 45 लोगों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ब्लैंक चेक, दो चारपहिया वाहन और एक बाइक बरामद हुई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे किसी अन्य व्यक्ति के इशारे पर कमीशन पर काम करते थे। दोनों पिछले 5-6 महीने से रामकृष्ण नगर क्षेत्र में रह रहे थे और 10 प्रतिशत कमीशन पर फर्जीवाड़े में संलिप्त थे। इनका मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराना था। हालांकि यह लोग सेटिंग नहीं करा पाए, जिसके चलते अभ्यर्थी इनसे पैसे वापस मांग रहे थे। इसके जवाब में इन्हें अगली परीक्षा में सेटिंग का झांसा देकर बरगलाया जा रहा था।
पुलिस को मौके से जिन अभ्यर्थियों के रोल नंबर मिले हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। साथ ही बरामद दस्तावेजों की जांच सिपाही चयन परिषद से भी कराई जाएगी ताकि फर्जीवाड़े का पूरा नेटवर्क सामने आ सके। इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।
यह कार्रवाई शिक्षा व्यवस्था को पंगु बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस जल्द ही इस गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचने का दावा कर रही है।