नीतीश कुमार के बेटे निशांत के पोस्टर से बिहार की राजनीति में हलचल, भविष्य के नेता के रूप में दिखाया गया चेहरा

Jyoti Sinha

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आज जन्मदिन है। दिन की शुरुआत से ही उन्हें शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है, लेकिन इस बीच पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर लगे एक खास पोस्टर ने सबका ध्यान खींचा है और सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

पोस्टर ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी

जदयू दफ्तर के बाहर लगे इस पोस्टर में लिखा गया है — “बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत-बहुत धन्यवाद!” इसके साथ ही उन्हें “भविष्य का नेता” करार दिया गया है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत दोनों की बड़ी तस्वीरें हैं, जिससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब निशांत कुमार की राजनीतिक पारी की शुरुआत हो सकती है।

क्या 2025 के चुनाव में उतरेंगे निशांत?

सूत्रों की मानें तो निशांत कुमार को 2025 के विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है, संभावित सीटों में पटना या नालंदा का नाम सामने आ रहा है। पार्टी के अंदरूनी हलकों में इस बात की चर्चा है कि जदयू अब युवा चेहरों को आगे लाने की तैयारी में है और निशांत कुमार इस दिशा में एक मजबूत विकल्प माने जा रहे हैं।

अब तक राजनीति से दूर रहे हैं निशांत

निशांत कुमार एक इंजीनियरिंग स्नातक हैं और अब तक उन्होंने खुद को सार्वजनिक जीवन से दूर रखा है। वे बेहद लो-प्रोफाइल जीवनशैली जीते आए हैं और कई मौकों पर राजनीति में आने की संभावनाओं से इंकार करते रहे हैं। लेकिन ताजा पोस्टर ने इनकार के बावजूद उनके राजनीतिक प्रवेश की चर्चाओं को फिर से हवा दे दी है।

पोस्टर में बताया गया ‘बिहार की जरूरत’

पोस्टर में निशांत को “बिहार की भविष्य की जरूरत” बताया गया है, जो यह संकेत देता है कि पार्टी अब नेतृत्व परिवर्तन की तरफ बढ़ रही है। हालांकि, जदयू की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जानकारों का कहना है कि यह सब कुछ संगठित रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह घटनाक्रम नीतीश कुमार द्वारा अपने बेटे को धीरे-धीरे राजनीतिक मंच पर लाने की रणनीति हो सकती है ताकि वह समय रहते अपनी विरासत सौंप सकें और पार्टी को युवा नेतृत्व से जोड़ा जा सके।

Share This Article