वैशाली जिले के विदुपुर से पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नरेश पासवान और सनी पासवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 16 लाख रुपये मूल्य की 93 बैटरियां भी बरामद की हैं।दरअसल, पीड़ित एजेंसी संचालक ने बैटरियों की डिलीवरी के लिए ट्रांसपोर्टर सुनील को जिम्मेदारी सौंपी थी, जो इन बैटरियों को बेगूसराय और समस्तीपुर पहुंचाने वाला था।
लेकिन सुनील के इशारे पर ड्राइवर और खलासी बैटरियों को लेकर फरार हो गए।जांच में सामने आया है कि ट्रांसपोर्टर और एजेंसी मालिक के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।