केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही अपने बिहार दौरे पर आने वाले हैं। इस विशेष यात्रा के दौरान वे पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर की नींव रखेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मंदिर के निर्माण पर लगभग 880 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च की जाएगी।
अयोध्या की तर्ज पर सजेगा जानकी जन्मस्थल
यह मंदिर अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर निर्मित किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह परियोजना धार्मिक श्रद्धा और सांस्कृतिक विरासत दोनों ही दृष्टिकोणों से ऐतिहासिक महत्व की होगी। मंदिर की आधारशिला 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा रखी जाएगी।
बिहार की आस्था और गौरव से जुड़ा पल
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाल ही में पुनौराधाम पहुंचकर मां जानकी की पूजा की और मंदिर निर्माण को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने इसे बिहार के लिए सम्मान और गौरव का क्षण बताया। राय के अनुसार, यह स्थान भविष्य में एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा।
विशेष सुविधाओं से युक्त होगा मंदिर परिसर
बिहार के पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया जा रहा है। इसमें पारंपरिक वास्तुकला और आधुनिक व्यवस्थाओं का संयोजन देखने को मिलेगा। नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार स्वयं इस परियोजना को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की और बताया कि यह मंदिर सिर्फ एक पूजा स्थल नहीं, बल्कि संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक बनेगा।
शिलान्यास समारोह में कई दिग्गज होंगे शामिल
इस अवसर पर सांसद देवेशचंद्र ठाकुर, कला-संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद, विधायक मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार, गायत्री देवी और धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रणवीर नंदन सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।