भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जब दोनों मजदूर ढलाई कार्य के लिए मिक्सर मशीन लेकर जा रहे थे उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी इस हादसे में एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरे घायल को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतकों में एक की पहचान प्रदीप कुमार यादव के रूप में हुई है.
जो नया टोला अगरपुर का निवासी था घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा मोबाइल पर सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां का मंजर देख उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे ग्रामीणों ने दुर्घटना से क्षुब्ध होकर कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।सूचना मिलने के बाद गोराडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद फरार हो गयाइस घटना से इलाके में मातम का माहौल है ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक बढ़ता जा रहा है और प्रशासन को इस पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.