भागलपुर में साइबर सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है मुरारपुर में जिले के पहले साइबर टेक व्हाइट हैट शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया इस संस्थान का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव और पूर्व जदयू विधायक लक्ष्मीकांत मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों के बीच, यह संस्थान भागलपुर के युवाओं को साइबर अटैक से बचाव के लिए प्रशिक्षण देगा .
यहां छात्रों को डिजिटल फॉरेंसिक, साइबर सिक्योरिटी, प्रैक्टिकल टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री बेस्ड इंटर्नशिप और ग्लोबली वैलिड सर्टिफिकेशन बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे वही इस ऐतिहासिक पहल की अगुवाई कर रहे हैं रवि रौशन , जो एक गांव से निकलकर साइबर अपराध अन्वेषण, लेखक और ट्रेनर के रूप में देशभर में पहचान बना चुके हैं भागलपुर में यह पहला ऐसा संस्थान है, जहां युवाओं को न केवल साइबर ज्ञान मिलेगा, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित डिजिटल भविष्य की दिशा में भी आगे बढ़ाया जाएगा.