जमीन विवाद में भाई बना हत्यारा, चाकू मारकर की सगे भाई की ह/त्या, थाने में किया आत्मसमर्पण

Jyoti Sinha

लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा सरमसपुर गांव में जमीन विवाद ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक युवक ने अपने ही सगे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है जो सोमवार सुबह अपने घर पर किसी काम में व्यस्त था। इसी दौरान उसका सगा भाई सुमित कुमार वहां पहुंचा और अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल सुजीत को आनन-फानन में इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि मृतक सुजीत के पास बाईपास के पास एक जमीन थी जिसे लेकर उसका भाई सुमित लगातार उसे बेचने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था।
हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई सुमित कुमार खुद लोदीपुर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Share This Article