NEWS PR DESK- आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस दिन हर साल सावन शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा व जलाभिषेक करना अत्यंत शुभ माना गया है। देखें आज सावन शिवरात्रि का पंचांग-
पं. ऋभुकांत गोस्वामी के अनुसार, 23 जुलाई, बुधवार, शक संवत्: 01 श्रावण (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 08 श्रावण मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 27 मुहर्रम, 1447, विक्रमी संवत्: श्रावण कृष्ण चतुर्दशी रात्रि 02.29 बजे तक पश्चात अमावस्या तिथि, आर्द्रा नक्षत्र सायं 05.55 बजे तक पश्चात पुनर्वसु नक्षत्र, अपराह्न 03. 35 मिनट तक। चंद्रमा मिथुन राशि में (दिन-रात)।
प्रातः सन्ध्या- 04:36 ए एम से 05:37 ए एम
विजय मुहूर्त- 02:44 पी एम से 03:39 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:17 पी एम से 07:38 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 07:17 पी एम से 08:20 पी एम
अमृत काल- 08:32 ए एम से 10:02 ए एम
आज के अशुभ मुहूर्त-
राहुकाल- 12:27 पी एम से 02:10 पी एम
यमगण्ड- 07:20 ए एम से 09:02 ए एम
आडल योग- 05:54 पी एम से 05:38 ए एम, जुलाई 24
विडाल योग- 05:37 ए एम से 05:54 पी एम
गुलिक काल- 10:45 ए एम से 12:27 पी एम
दुर्मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:55 पी एम
भद्रा- 05:37 ए एम से 03:31 पी एम