बिहार को रेलवे की तरफ से बड़ी सौगात, TOD स्पेशल ट्रेनें होंगी अब अमृत भारत एक्सप्रेस में तब्दील

Jyoti Sinha

बिहार के यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। रेलवे अब ‘ट्रेन ऑन डिमांड’ (TOD) स्पेशल ट्रेनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस रेक में बदलने की योजना बना रहा है। इस बदलाव से यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा और किराया भी अपेक्षाकृत कम होगा। रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलने के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने इस दिशा में आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

किन ट्रेनों को मिलेगा लाभ?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पटना-बांद्रा, पटना-एलटीटी और दानापुर-चेन्नई जैसी लोकप्रिय TOD स्पेशल ट्रेनों को अमृत भारत एक्सप्रेस रेक से जोड़ा जाएगा। यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए इन ट्रेनों की सेवा अवधि में पहले ही विस्तार किया जा चुका है। हालांकि, अमृत भारत रेक लागू करने की तिथि अभी तय नहीं हुई है।

अमृत भारत एक्सप्रेस क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी गई। ये ट्रेनें हैं –

  • राजेंद्र नगर टर्मिनल–नई दिल्ली (दैनिक सेवा)
  • दरभंगा–लखनऊ
  • मालदा टाउन–लखनऊ
  • बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनल

इन ट्रेनों में अत्याधुनिक एलएचबी कोच, एलईडी लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स, और बायो-टॉयलेट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इनका उद्देश्य यात्रियों को कम लागत में आरामदायक और तेज यात्रा का विकल्प देना है।

TOD ट्रेनों की सेवा अवधि बढ़ाई गई

पूर्व मध्य रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रमुख TOD स्पेशल ट्रेनों की चलने की अवधि में विस्तार किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा के अनुसार, यह फैसला मांग और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

विस्तारित ट्रेन सेवाएं इस प्रकार हैं:

ट्रेन रूटसंचालन अवधिदिन
वलसाड–दानापुर स्पेशल4 अगस्त – 29 सितंबरहर सोमवार
दानापुर–वलसाड स्पेशल5 अगस्त – 30 सितंबरहर मंगलवार
उधना–पटना स्पेशल8 अगस्त – 26 सितंबरहर शुक्रवार
पटना–उधना स्पेशल9 अगस्त – 27 सितंबरहर शनिवार
डॉ. अंबेडकर नगर–पटना स्पेशल7 अगस्त – 25 सितंबरहर गुरुवार
पटना–डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल8 अगस्त – 26 सितंबरहर शुक्रवार
Share This Article