BIG BREAKING- चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, अब पत्रकारों को मिलेगा 15000 रुपया पेंशन

Rajan Singh

NEWS PR DESK- विधानसभा चुनाव से पहले लगातार सीएम नीतीश कुमार एक्टिव हो चुके हैं आपको बता दे कि बिहार में नौकरी की बात हो या फ्री बिजली की बात हो चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं तो वहीं यह भी फैसला लिया गया है कि पत्रकारों को अब 6000 की जगह ₹15000 पेंशन मिलेगा।

आपको बता दे की सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक्स पर लिखा है कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पत्रकारों को हर महीने ₹6000 की जगह ₹15000 पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया गया है।

वहीं CM नीतीश ने आगे कहा कि साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति-पत्नी को जीवन पर्यान्त प्रतिमा ₹3000 की जगह ₹10000 की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया गया है।

लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है पत्रकारों की सुविधाओं का हम लोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वह निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सामान्य जनक तरीके से अपना जीवन यापन कर सके।

Share This Article