Cin की खबर पर मोहर Rlsp की आपात बैठक में लिया गया फैसला महागठबंधन से खत्म हुआ रिश्ता. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश से कभी नहीं जीत सकते हैं लालू के लाल यहां तक कि उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कह दिया महागठबंधन में जब तक है कोई इज्जत नहीं मिलता था किसी तरीके से।
जब तक महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा थे लालू के लाल के गुणगान गाते देर नहीं करते थे लेकिन जैसा ही महागठबंधन से रिश्ता टूटा तो एक और पलटू राम बिहार में पैदा हो गए हैं वह हैं उपेंद्र कुशवाहा जिस तरीके से उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार को फूलों का माला पहनाने लगे गुणगान गाने लगे ऐसी स्थिति में उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू मैं जाने का पूरी तरीके से मन बना लिए हैं अगर जदयू एक इशारा करती है तो Rlsp प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा कभी भी जदयू में हो सकते हैं शामिल।
सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार से इनकी मुलाकात हुई है वहीं एनडीए के कई बड़े नेताओं के साथ इनकी हाई लेवल मीटिंग हुई है उसके बाद Rlsp प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से अलग होने का विचार किया था उसके बाद आज महागठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा ने रिश्ता तोड़ दिया है