बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में बढ़ी सख्ती, नकल पर कड़ी निगरानी

Jyoti Sinha

बिहार में 19,838 सिपाही पदों पर बहाली को लेकर आयोजित हो रही बहुप्रतीक्षित भर्ती परीक्षा अब चौथे चरण में प्रवेश कर चुकी है। शुक्रवार, 27 जुलाई को राज्यभर के 38 जिलों में 627 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रशासन और पुलिस विभाग ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए इस बार अभूतपूर्व सुरक्षा और निगरानी उपाय अपनाए हैं।

नकलचियों पर सख्त कार्रवाई, अब तक 60 से ज्यादा पर कार्रवाई
पिछले तीन चरणों में 60 से अधिक अभ्यर्थियों को नकल और अनियमितताओं के आरोप में पकड़ा जा चुका है। इनमें से कई को गिरफ्तार किया गया है, कुछ पर एफआईआर दर्ज की गई है और कई को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है।

  • पहला चरण (16 जुलाई): 15 उम्मीदवारों पर कार्रवाई, 6 गिरफ्तार
  • दूसरा चरण: 17 अभ्यर्थी पकड़े गए, 7 गिरफ्तार
  • तीसरा चरण: 29 पर कार्रवाई, 4 गिरफ्तार, 13 निष्कासित

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि नकल करने की कोशिशें लगातार हो रही हैं, लेकिन प्रशासन पूरी सख्ती से ऐसे तत्वों पर शिकंजा कस रहा है।

16.73 लाख उम्मीदवारों को जारी हुआ ई-एडमिट कार्ड
अब तक कुल 16.73 लाख परीक्षार्थियों को ई-एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। प्रत्येक चरण में औसतन 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं, जिसमें उपस्थिति दर 78-80% के बीच रही है।

कड़ी निगरानी और सख्त नियम
इस बार परीक्षा केंद्रों में सख्त नियम लागू किए गए हैं।

  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित
  • यहां तक कि पेन और पेंसिल लाने की अनुमति भी नहीं, परीक्षा केंद्र पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे
  • किसी भी प्रतिबंधित वस्तु के साथ पकड़े जाने पर तत्काल गिरफ्तारी और केस दर्ज होगा
  • दोषी पाए जाने पर अभ्यर्थी आजीवन परीक्षा से प्रतिबंधित हो सकते हैं

प्रशासन की सख्त चेतावनी
परीक्षा में पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए प्रशासन ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि केवल ई-एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ ही परीक्षा केंद्र पहुंचे। किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनुचित प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।

ईमानदार कोशिश ही दिलाएगी वर्दी
बिहार पुलिस में भर्ती का यह अवसर युवाओं के लिए एक बड़ा सपना है, लेकिन अब यह सपना सिर्फ कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से ही पूरा होगा। नकल या किसी भी गलत तरीके से सफलता की कोई गुंजाइश नहीं बची है।

Share This Article