भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बिरबन्ना में हल्की बारिश होने पर विघालय कक्ष में घुसा पानी आपको बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय बिरबन्ना में देर रात से ही रिमझिम बारिश होने विद्यालय कक्षा में पानी आने पर बच्चों का बढन पाढन बंद होने पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने एक ही विघालय कक्ष में बच्चों का पढन पाढन हो रहा है .
विधालय के शिक्षका नीलम कुमारी,शिक्षक प्रशांत कुमार,रंजन कुमार,प्रविण कुमार, ग्रामीण अरविंद कुमार ने बताया कि जब जब बारिश होता है तो विधालय कक्ष में पानी आ जाने पर बच्चों का पढन पाढन बंद करते हुए एक ही कक्षा में सभी बच्चों का पढ़ाया जाता है और कहा कि इस समस्या को लेकर विभाग को भी लिखित शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई पदाधिकारी के द्वारा नहीं कि गई है इस दौरान सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे.