बिना आवेदन के मिलेगी मुफ्त बिजली, सरकार ने जारी की नई योजना

Jyoti Sinha

बिहार सरकार ने राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। सरकार की इस पहल से लोगों में खुशी का माहौल है, वहीं बिजली विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही है।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार का आवेदन करने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा अपने आप, जुलाई के बिल के बाद से लागू हो जाएगी।

मीटर खराब तो तुरंत बदलवाएं

विभाग ने साफ किया है कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली मीटर खराब हैं, वे तुरंत विभाग को सूचना देकर मीटर बदलवाएं। ऐसा नहीं करने पर रीडिंग में परेशानी हो सकती है और उपभोक्ता को योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा।

बकाया बिल पर मिलेगा ब्याज

अगर किसी उपभोक्ता के ऊपर पिछला बिजली बिल बकाया है, तो वह जल्द इसका भुगतान कर दें। योजना के तहत मिलने वाले 125 यूनिट मुफ्त के बाद जो अतिरिक्त यूनिट का बिल बनेगा, उसमें बकाया राशि जोड़ दी जाएगी और उस पर 1.5% मासिक ब्याज भी लगेगा।

बिलिंग अवधि के अनुसार मिलेगा लाभ

यह मुफ्त बिजली बिलिंग साइकिल के अनुसार दी जाएगी। उदाहरण के तौर पर:

  • अगर बिलिंग अवधि 30 दिन की है, तो 125 यूनिट मुफ्त मिलेगा।
  • अगर 40 दिन की है, तो यह बढ़कर लगभग 167 यूनिट (125×40/30) हो जाएगा।

प्रीपेड मीटर वालों को डबल फायदा

प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को भी योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्हें हर यूनिट पर 25 पैसे की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

सीधा फायदा उपभोक्ताओं को

बिजली विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता की जुलाई में 150 यूनिट खपत होती है, तो उसे केवल 25 यूनिट का ही भुगतान करना होगा। बाकी 125 यूनिट की राशि सरकार देगी। इससे लोगों के बिजली खर्च में अच्छी-खासी कटौती होगी।

ग्रामीण हो या शहरी, योजना का लाभ सभी घरेलू उपभोक्ताओं को समान रूप से मिलेगा। इस योजना को सफल बनाने के लिए विभाग अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाकर जानकारी दे रहा है ताकि हर उपभोक्ता इस राहत का पूरा फायदा उठा सके।

Share This Article