भागलपुर नवगछिया के नारायणपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्यालय की दो छात्राएं रितिका (कक्षा 7) और नव्या (कक्षा 8) अचानक बीमार हो गईं घटना के समय दोनों छात्राएं अपनी कक्षा में थीं तभी उन्हें चक्कर आने लगे और घबराहट महसूस होने लगी शिक्षकों ने त्वरित निर्णय लेते हुए दोनों को पहले नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया।मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों छात्राएं एंजायटी अटैक से पीड़ित थीं।
डॉक्टरों के अनुसार यह अचानक घबराहट मानसिक दबाव या डर की स्थिति में हो सकता है। अच्छी खबर यह है कि इलाज के बाद दोनों की स्थिति अब सामान्य है। दोनों होश में हैं और परिजनों व शिक्षकों से बातचीत भी कर रही हैं।छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही अभिभावकों में भी बेचैनी फैल गई थी लेकिन जब उन्हें बताया गया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और कोई खतरे की बात नहीं है, तो उन्होंने राहत की सांस ली.