100 रुपए में नौकरी का झांसा देकर युवाओं से ठगी, ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को आज ग्रामीणों ने पकड़ लिया पकड़े गए युवकों की पहचान अनिल कुमार और निरंजन कुमार के रूप में हुई है ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों युवक खुद को किसी संस्थान का प्रतिनिधि बताकर मैट्रिक व इंटर पास युवाओं से ₹100 ऑनलाइन जमा कराते थे और उसके बदले उन्हें नौकरी दिलाने का वादा करते थे ग्रामीणों का कहना है कि पैसे देने के बाद युवाओं को किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली, न ही कोई जानकारी दी गई.

इससे नाराज होकर कुछ ग्रामीणों ने दोनों को योजनाबद्ध तरीके से बुलाया और पकड़ लिया इसके बाद जमकर हंगामा हुआ स्थानीय लोगों ने बताया कि यह ठगी सिर्फ एक या दो लोगों के साथ नहीं, बल्कि कई युवाओं के साथ हुई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना दे दी है फिलहाल पुलिस के हस्तक्षेप का इंतजार है वहीं, पकड़े गए अनिल और निरंजन कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि वे “रेगुलेट्स लाइफ केयर” नामक संस्था से जुड़े हैं, और उनका उद्देश्य छात्रों से बातचीत कर उन्हें भविष्य की पढ़ाई और करियर के बारे में जागरूक करना है, न कि ठगी करना अब देखना यह है कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करता है.

Share This Article