भागलपुर में एक बार फिर गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है बीते 24 घंटे में गंगा में जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे जिले के निचले इलाकों में खतरे की आशंका बढ़ गई है गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सभी प्रमुख गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि श्रद्धालु और आम लोग जलधारा के पास न जा सकें।सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की निगरानी टीमों को घाटों पर तैनात किया गया है।
साथ ही नगर निगम व आपदा प्रबंधन की टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात पर नियंत्रण बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही.