दर्दनाक हादसा डीजे वाहन में करंट से पांच कांवरड़िया की मौ/त,परियोजनाओं ने किया सड़क जाम

Jyoti Sinha

भागलपुर में सोमवार पूर्व भीषण हादसा हुआ है डीजे वैन गड्ढे में पलट गया जिसमें कई श्रद्धालु दब गए हादसे में पांच श्रद्धालुओ की मौत हुई है 4 घायल हैं जिसमें से दो लोग मामूली रूप से घायल है दो स्थिति गम्भीर बतायी जा रही है घायलों को ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु शाहकुंड के पुरानी खरय से सुल्तानगंज में स्नान करने जा रहे थे इसके बाद श्रद्धालु बाँका स्थित ज्येष्ठगौर नाथ स्थान जाते कि इस बीच शाहकुंड थाना इलाके के शाहकुंड सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर महतो स्थान के समीप डीजे वैन का बिजली के तार से सम्पर्क हुआ जिसके बाद चालक को करंट लगा और वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिसमें 5 कि दबने से मौत हो गयी शाहकुंड अस्पताल सभी को लाया गया जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की है घायलों का ईलाज जारी है घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें श्रद्धालुओ को बचाने की कोशिश करते स्थानीय लोग नजर आ रहे है.

वाहन को जेसीबी से खींचकर थाना ले जाया गया है बताया जा रहा है कि पुरानी खरय निवासी 18 वर्षीय सन्तोष कुमार, 24 वर्षीय मनोज कुमार, 23 वर्षीय विक्रम कुमार, 18 वर्षीय रवीश कुमार शामिल था हंगामे की सूचना मिलते ही शाहकुंड थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन किसी भी आश्वासन को मानने को तैयार नहीं है ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में बिजली के खंभे और तार वर्षों पुराने हो चुके हैं, जिनकी न तो समय पर मरम्मत होती है और न ही निगरानी इसी लापरवाही की वजह से यह जानलेवा हादसा हुआ है फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर सड़क जाम किया गया है उनका मांग है किदोषी कर्मियों पर कार्रवाई व मृतक को मुआवजा दिया जाए.

Share This Article